
डेहरी ऑन सोन रोहतास
नगर थाना क्षेत्र के एनिकट बराज के पास सोन नदी में स्नान करते गुरुवार देर शाम को डूबे किशोर का आज सुबह रेलवे पुल के समीप सोन नदी से डेहरी पुलिस ने लोगों की सुचना पर पहुंच कर बरामद किया। इसके पहले
एसडीआरएफ की टीम ने भी सोन नदी में डूबे किशोर का तलाश किया था पर सफलता नहीं मिली और थक-हार कर पुनः वापस चले गए थे। बताया जाता है कि बारह पत्थर निवासी फूल मोहम्मद का 15 वर्षीय पुत्र मासूम राज खाद खिदिर का फातिहा करने अपने परिजनों संग एनिक्ट बराज 20 नंबर फाटक के पास स्वजनों संग गया था। वहा काफी संख्या में लोग जुटे थे ।इसी बीच वहां चार बच्चो संग सोन नदी में स्नान करने को छलांग लगा दी । वहा मौजूद लोगो ने तीन को बचा लिया लेकिन मासूम राज बहते हुए पानी में डूब गया।
थानाध्यक्ष राजीव रंजन के अनुसार एसडीआर एफ की टीम डूबे बालक की तलाश किया था मगर नहीं मिला आज सुबह में रेलवे पुल के समीप सोन नदी में डुबा हुआ युवक का शव लोगों की सुचना पर बरामद किया गया। मौके पर सब इंस्पेक्टर हमीद अहमद ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सासाराम सदर अस्पताल स्वजनों के साथ भेज दिया गया।
समाजसेवी गुड्डू चंद्रवंशी चेयरमैन प्रतिनिधि को मालूम चलते ही युवक के घर पहुंच कर मृतक के स्वजनों को आश्वासन दिए। दुख के घड़ी में हम हर तरह से आपके साथ हैं।
