मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले में ईडी ने तीसरा समन दिया है। 9 सितंबर को जांच
एजेंसी के दफ्तर में बुलाया गया है। मुख्यमंत्री को इससे पहले 14 और 24 अगस्त को उपस्थित
होने का समन ईडी ने भेजा था। लेकिन दोनों ही समन पर मुख्यमंत्री उपस्थित नहीं हुए।
13 अप्रेल को बड़गाई अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के यहां ईडी ने छापेमारी
की थी। तब अंचल के रजिस्टर 2 समेत कई डीड बरामद किए गए थे। इस मामले में बड़गाई सिओ
मनोज कुमार ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज करायी थी। इसके अधार पर ईडी ने जमीन घोटाले
में नई ईसीआईआर दर्ज की थी। ईडी भानु के मोबाईल से भी कई प्रभावशाली लोगों के जमीन के
दस्तावेज बरामद किए थे। सुत्रों के मुताबिक भानु के मोबाईल से ही एक जमीन के दस्तावेज ईडी
को मिले थे। इसके आधार पर ईडी ने मुख्यमंत्री सोरेन को समन किया है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने भेजा तीसरा समन
Leave a comment