
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी शुक्रवार को निषाद आरक्षण संकल्प
यात्रा के क्रम में पुर्वी चंपारण पहुंचे। मेहसी के महेंदर चौक पर जनसभा में उन्होंने कहा कि निषाद
समाज ने बिहार में अपनी ताकत दिखा दी है। अब दिल्ली की गद्दी हिल रही है।
उन्होंने पिछले चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि निषाद का बेटा किसी की मेहरबानी से बिहार
का मंत्री नहीं बना था बल्कि हमारे सहयोग से सरकार बनी थी। उन्होंने केंद्र में सताधारी भाजपा पर
निशाना साधते हुए कहा कि वे घमंड की जिंदगी जी रहे हैं। उन्हें भरोसा है कि फिर वे निषादों का
वोट खरीद लेंगे, लेकिन वे गलतफहमी में जी रहे हैं। निषाद अब अपने अधिकार के लिए संघर्ष करने
का संकल्प ले रहा है। यह यात्रा फौजदार चौक, मधुवन, चकिया, उच्च विधालय, पकड़ीदयाल, बरदाहा चौक होते हुए मधुबनी घाट पहुंची। इन स्थानों पर बड़ी संख्या में लोगों ने हाथ में गंगाजल
लेकर अपनी पार्टी के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया।