भागलपुर, राष्टीय राजमार्ग(एनएच) का दायरा बढ़ने के साथ ही सड़क दुर्घटना में मौत व घायलों की भी संख्या बढ़ रही है। इस पर रोक लगाने के लिए अब राज्य के सभी एनएच पर एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लगाया जाएगा। इसके जरिए न सिर्फ हादसे पर रोक लगेगी, बल्कि वाहन चालकों को रूट के बारे में मोबाइल पर सारी जानकारी मिल सकेगी। जाम से लेकर मौसम की स्थिति क्या है इसके बारें में जानकारी मिलेगी। सबसे महत्वपूर्ण यह कि इस सिस्टम के जरिए ओवरस्पीड वाहनों पर नजर रखी जाएगी। तय गति सीमा से ज्यदा स्पीड से चलने वाले वाहन चालकों को ऑनलाइन चालान भेजा जाएगा। एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लगाने के लिए गृह विभाग की ओर से एनएचएआई को निर्देश भेजा गया है। फिलहाल बिहार में दो जगहों पर एडवांस ट्रैफिक मैसेजमेंट सिस्टम लगाया गया है। एक सिस्टम मुजफ्फरपुर-मोतिहारी(कोटवा) मार्ग व दूसरा एनएच-319 बभनिया-जगदीशपुर में लगा है।