देश के सबसे बड़े ग्लोबल इवेंट जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान पहली बार विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के लिए एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) आधारित कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इन कैमरों का प्रयोग न केवल पुलिसकर्मियों की पहचान बल्कि समारोह स्थल के आस-पास ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों या अन्य की निगरानी के लिए भी होगा। अगर कोई पुलिसकर्मी से ड्यूटी या जगह बदलता है या झुका या लेटा हुआ है या फिर 5 मिनट से कोई मूवमेंट ही नहीं कर रहा है तो एआई कैमरा इसकी सूचना तुरंत उक्त पुलिसकर्मी या सेना के कमांड सेंटर या ड्यूटी सुपरवाइजर के पास भेज देगा। उस पुलिसकर्मी से वॉकीटॉकी के जरिये इसकी वजह पूछी जाएगी या जांच की जाएगी।