
डिजिटल टीम, डेहरी ऑन-सोन। दुर्गावती परियोजना के जलाशय के पास निकलने वाली मुख्य नहर में बाइक सवार को बचाने के दौरान एक स्कॉपियो अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना शनिवार देर शाम की बताई जा रही है। घटना की सुचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। मौके जुटे लोगों ने घायलों को निकालकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चेनारी पहुंचाया। जबकि स्कार्पियो चालक की मौके पर ही मौत हो गई।घायलों की पहचान डेहरी ऑन सोन निवासी राम भूषण सिंह के 42 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार और पन्नालाल के 39 वर्षीय पुत्र अमन कुमार बताए जा रहे हैं। वही चालक के शव को बरामद कर लिया गया है। मृतक चालक की पहचान डेहरी निवासी जग नारायण प्रसाद के के पुत्र कौसिद नारायण (30) के रूप की गई है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सासाराम में भेज दिया है।थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि दो घायलों का इलाज चल रहा है जबकि लापता चालक की मौत हो गई है। मृतक चालक की पहचान कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।चेनारी के सीएचसी के चिकित्सक ने बताया कि दोनों घायलों का इलाज चल रहा है दोनों खतरे से बाहर हैं। वहीं लापता चालक की इस हादसे में मौत हो गई थी।
परिजनों के नहीं थम रहे थे आंसू
मृतक कौशिक नारायण डेहरी ऑन-सोन के पाली रोड का रहने वाला था। घटना के जानकारी मिलने के बादके घर पर शुभचिंतको और परिचितों का ताता लगा रहा। कौशिक नारायण के दो भाई और एक बहन हैं। पिता जगनारायण प्रसाद सेवानिवृत प्रोफेसर के आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे. परिजन रोते बिलखते रहे. दिल्ली के एक निजी कंपनी में कार्यरत कौशिक कुछ दिन पहले वापस लौटा था. बड़े भाई ऋतु ने सोन नद के तट पर आज रविवार को मृतक को मुखाग्नि दी.