
डेहरी के प्रतिष्ठित चिकित्सक और शंकर हॉस्पिटल के संचालक जय प्रकाश सिंह के माताजी की श्रद्धांजली सभा का आयोजन सोमवार को किया गया। इस दौरान बिहार सरकार के अल्पसंख्क कल्याण मंत्री जमा खान, जदयू नेता आलोक सिंह ने तैल्य चित्र पर पुष्पांजली अर्पित की। कहा कि एक शिक्षिका के तौर पर उन्होंने समाज के मार्गदर्शन करने का काम किया। प्रतिष्ठित मेडिकल सेवा के माध्यम से समाज की सेवा बखूबी कर रहे हैं। मौके पर पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह, डॉ संजय सिंह, डॉ वीरेंद्र कुमार, नवीन नटराज, रामजी शर्मा, डॉ अमिताभ सिंह सहित शहर के प्रतिष्ठित शख्सियत मौजूद थे।