
डिजिटल टीम, डेहरी-आन-सोन (रोहतास). जिले के राजपुर में डेहरी के प्रतिष्ठित मनोचिकित्सक अमरदीप कुमार के नेतृत्व में एक मेडिकल टीम ने रविवार को कैम्प का आयोजन किया. इस दौरान तीन सौ से ज्यादा लोगों को परामर्श दिया गया. उन्होंने कहा कि मानसिक रोग आम रोग की तरह है. इसके लक्षण सामने आने के बाद चिकित्सक से परामर्श जरूर लें. उन्होंने मानसिक रोग की पहचान, लक्षण उसके उपचार पर विस्तृत चर्चा की. कहा कि मानसिक समस्याओं से या रोगों से ग्रस्त व्यक्ति को किसी भी तरह से उपेक्षा नहीं करनी चाहिए. उन्होंने इस तरह के रोग होने पर ओझा से मिलने और अंधविश्वास को बढ़ावा देने वालों से दूरी बनाने की भी सलाह दी. कहा कि मेडिकल साइंस विकसित हो चुका है. रोग का इलाज दवाईंया और बेहतर काउंसलिंग ही है. मौके पर बीजेपी नेता रंजीत कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
