
प्रमोद कुमार, डिजिटल टीम, भभुआ। भभुआ प्रखंड में शौचालय गबन मामले में आया नया मोड़,डीएम के पांच सदस्यीय जांच टीम के रिपोर्ट में बीडीओ भी पाए गए दोषी,दो कार्यपालक सहायक और एक प्रखंड समन्वयक कि सेवा समाप्त,बीडीओ के डिजिटल सिंगनेचर से फर्जी भुगतान हुआ 273 लाभुकों को 32 लाख रुपये,बीडीओ खुद को बचाने के लिए 4 कर्मियो पर दर्ज कराया मामला।
