
प्रशान्त परासर, डिजिटल डेस्क, डेहरी ऑन-सोन। शिक्षा विभाग के विभागीय आदेश ज्ञापांक 21/12 29 अगस्त 2023 द्वारा राज्य के राजकीय/ राज्यकीयकृत प्रारंभिक एवं माध्यामिक तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए निर्गत अवकाश तालिका को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है। इस संबंध में सोमवार को शिक्षा विभाग के निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने एक कार्यालय अदेश जारी कर सरकारी स्कूलों के लिए निर्गत अवकाश तालिका को तत्काल प्रभाव से रद्द किए जाने की बात कही।
ज्ञात हो कि नई अवकाश तालिका में कई अवकाशों में कटौती कर दी गई थी, जिसमें रक्षाबंधन का अवकाश भी शामिल था। इसको लेकर शिक्षकों की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई। शिक्षक इस अवकाश तालिका को अव्यवहारिक बता रहे थे। यह मामला सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा में रहा था। माना जा रहा है कि इस बारे में विस्तृत विचार-विमर्श करने के बाद शिक्षा विभाग नई अवकाश तालिका जारी करेगा।