पाकिस्तान के सिंध प्रांत में लगातार अराजकता, फिरौती के लिए अपहरण और पीड़तों को बचाने में अधिकारियों की विफलता से आहत हिंदूओं ने पूरे प्रांत में प्रदर्शन किया। काशमोर के हिंदूओं ने 34 घंटे तक मुख्य सिंधू राजमार्ग पर जाम लगाया, जिसमें सिंध का बलूचिस्तान और पंजाब से संपर्क टूट गया। आजादी और न्याय के लिए नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारियों ने अपहर्ताओं के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की मांग की।
पिछले दो महीने के दौरान 40 हिंदओं का अपहरण हो चुका है। लोग पुलिस अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन वे उदासीनता बरत रहे हैं। काशमोर के प्रदर्शन के समर्थन में सिंध की राजधानी करांची में भी समुदाय के लोग सड़कों पर उतरे ।