डेहरी आन सोन (रोहतास) मंगलवार को कुश मंदिर सह कुशवाहा सभा भवन डेहरी में अमर शहीद जगदेव प्रसाद जी का शहादत दिवस मनाया गया। अमर शहीद जगदेव प्रसाद के विचारों को मानने वाले लोग कुश मंदिर सह कुशवाहा सभा भवन डेहरी के प्रांगण में उपस्थित हुए। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्यारह बजे दिन में कुशवाहा भवन में जगदेव प्रसाद के नारों के साथ मोहन बिगहा चौक स्थित अमर शहीद जगदेव प्रसाद की आदमकद प्रतिमा पर
पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। तत्पश्चात कुशवाहा भवन के अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें वक्ताओ ने बताया कि अमर शहीद जगदेव प्रसाद सौ में नब्बे शोषित है नब्बे भाग हमारा है। दस का शासन नब्बे पर नहीं चलेगा नहीं चलेगा का नारा दिए थे। वे भय, भूख, भ्रष्टाचार,गरीबी, पाखंड आदि को मिटाकर एक नए समाज का निर्माण करना चाहते थे। जिसमें सबको बराबर का अधिकार हो।
उनके कई विचार हैं जो पिछड़ी, अतिपिछड़ी जाति की राजनीतिक लड़ाई को ताकत देते हैं। जगदेव प्रसाद ने कहा था- सौ में नब्बे शोषित हैं, शोषितों ने ललकारा है, धन-धरती और राजपाट में, नब्बे भाग हमारा है। जगदेव प्रसाद ने कहा था ‘ जो लड़ाई मैं शुरू कर रहा हूं, वह अगले सौ साल तक चलेगी। पहली पीढ़ी मारी जाएगी, दूसरी पीढ़ी जेल में रहेगी और तीसरी पीढ़ी राज करेगी।’ बिहार की राजनीति में देखें तो यह दिखता भी है।उनके बताए रास्ते पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मौके पर मुख्य रूप से अजय कुशवाहा, ई लक्ष्मण सिंह, लाल बिहारी सिंह, अशोक सिंह, राम प्रसाद सिंह,नरसिंह मेहता,बिंदेश्वरी सिंह, प्रमोद महतो, उर्मिला बहन , किरण कुशवाहा, मनीष कुमार ,राम जी सिह, मुन्ना कुशवाहा,अमरेंद्र सिह,सतेन्दरसिह,अजय कुमार,बलजीत सिह आदि लोगों ने शाहिद जगदेव प्रसाद के विचारों पर प्रकाश डाला।