करगहर- प्रखंड क्षेत्र के दो तालाबों का भविष्य लघु सिंचाई विभाग द्वारा संवारा जाएगा। इसके लिए
रींवा पंचायत के माती व सेंदुआर पंचायत के चंद्रभानपुर गांव स्थित तालाब का चयन किया गया है।
लघु सिंचाई विभाग द्वारा इसकी निकाल भी निकाल दी गई है। निविदा के अनुसार 27 बिघे में फैले
चंद्रभानपुर तालाब का लगभग एक करोड़ 87 लाख 13 हजार रुपये की लागत से सुंदरीकरण किया
जाएगा, जिससे उसमें सालों भर पानी उपलब्ध रहेगा।
विभागीय अधिकारीयों के अनुसार सालों भर तालाब में पानी भरे रहने से जहां आसपास का भूजल स्तर बना रहेगा, वहीं जरुरत पड़ने पर खेतों की सिंचाई भी की जा सकती है। तालाब की
चारों तरफ चौड़ा मेड़ बनाया जाएगा तथा एक तरफ घाट का भी निर्माण किया जाएगा। सेंदुआर
पंचायत के मुखिया अशोक कुमार सिंह ने चंद्रभानपुर तालाब का सुंदरीकरण के लिए चयन करने पर विभाग को धन्यवाद दिया है।
वहीं रीवा पंचायत के माती स्कुल के पास सात बीघा में फैला तालाब का सुंदरीकरण 85 लाख 70
रुपये की चारों तरफ पौधारोपण भी किया जाएगा। इसकी लघु सिंचाई विभाग द्वारा निविदा निकाली
गई है। विभाग के अनुसार अक्टूबर के बाद तालाब में काम लग जाएगा। बताते चलें कि अररुआं
पंचायत के कुम्हिला गांव स्थित पोखरा का गत वर्ष जीणोध्दार किया गया था। पोखरा के निर्माण के
बाद वहां का द्रिशय काफी मनोरम हो गया है। मुखिया सरिता देवी के अनुसार अगर इसी तरह सभी
गांव में तालाब का निर्माण करा दिया जाए तो पीने के लिए पानी की समस्या खत्म हो जाएगी।तालाब
में पानी भरे रहने से जलस्तर भी ठीक रहेगा तथा चापाकल का पानी भी नहीं सुखेगा।