
कभी बिहार में नंबर एक में था सुमार अब नंबर तीन पर आया डेहरी डालमियानगर नगर परिषद। स्वच्छता सर्वेक्षण में डेहरी डालमियानगर नगर परिषद ने जिला में प्रथम और प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। नगर परिषद सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नगर निकायों के नागरिकों का फीडबैक 16 जूलाई से 31 अगस्त तक लिया गया था जिममें डेहरी डालमियानगर नगर परिषद के 8505 लोगों ने फीडबैक दिया है।
हालाकिं भारत सरकार ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 कराया था। तब प्रदेश के 1 से 10 लाख की आबादी में डेहरी डालमियानगर नगर परिषद को तब बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था। वहीं अब यह तिसरे स्थान पर है।