डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन.
राज्य सरकार ने चतुर्थ कृषि रोडमैप की निस्तृत कार्य योजना के तहत दलहन फसलों के विकास के साथ कृषि की अन्य योजनाओं के लिए 354 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत की है। कृषि रोडमैप के अंतर्गत ही एकीकृत बागवानी मिशन, खेतों तक सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रति बूंद अधिक फसल अंतर्गत सूक्ष्म सिचाई और सब मिशन आन एग्रिकल्चर मेकेनाइजेशन योजना के विकास में यह राशि खर्च होगी। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इन प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई। बैठक में कुल 32 प्रस्ताव स्वीकृत किए गए।
मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव डा. एस सिध्दार्थ ने बताया कि चतुर्थ कृषि रोडमैप की विस्तृत कार्य योजना अंतर्गत कृषि से जुड़ी अनेक योजनाओं का संचालन हो रहा है।मंत्रिमंडल ने पर्यटन विभाग के दो प्रस्तावों पर विचार के बाद सीतामढ़ी स्थित पुनौराधाम मंदिर के विकास के लिए 72.47 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। गया जी धाम में 1080 बेड की धर्मशाला का निर्माण 120.15 करोड़ रुपये की लागत पर कराया जाएगा। डा. सिध्दार्थ ने बताया उच्च कोटी पर्यटन सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसके तहत कालम युक्त कोलोनेड परिक्रमा पथ का निर्माण, सीता वाटिका,लव-कुश वाटिका और जानकी महोत्सव केंद्र का विकास, सुसज्जित दीवारें, पार्किंग मंडप, आंतरिक सड़क का निर्माण, 3डि एनिमेशन, शो,डिसप्ले कियोस्क, कैफेटेरिया, बच्चों के खेलने का स्थान,थिमेटिक गेट वगैरह का निर्माण होगा। जबकि गया जी धाम में धर्मशाला का निर्माण कराया जाएगा। इस भवन में चार लिफ्ट, आठ सीढ़ी, पार्किंग, डायनिंग, जनरल स्टोर, सुधा स्टोर, आइसक्रिम पार्लर बनेंगे।