
सासाराम
सासाराम कुशवाहा सभा भवन में रोहतास फुटपाथ फेरी विक्रेता संघ की बैठक सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता सिपाही सिंह तथा संचालन डॉक्टर राम चन्द्र ने किया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि संतोष उपाध्याय’ थे। सम्मेलन में सासाराम सहित अन्य जगहों के भी भारी संख्या में फुटपाथी दुकानदारों ने भाग लिया। मुख्यअतिथि ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि फुटपाथ विक्रेताओं को भारतीय शहरी के अभिन्न अंग के रूप में स्वीकार किया है। इसमें विशेष रूप से बेदखली और उत्पीडन के खिलाफ उत्पीन की रोकथाम को अनिवार्य किया गया है। फुटपाथ विक्रताओं के मौलिक अधिकार को सिर्फ इसलिए कि वे गरीब और असंगति है। अधर में नहीं होता जा सकता है। उनके अधिकारों को सरकार, समाज और नौकरशाही के सम्मान की दृष्टि से देखना होगा।
अध्यक्षता करते हुए सिपाही सिंह ने कहा कि धर्मशाला मे जी.टी. रोड के पास टैम्पू स्टैंड बनाये की नीति शहर को सुन्दर बनाने की नीति के खिलाफ है। इससे सिर्फ अव्यवस्था और जाम लागातार रहेगा। साथ ही मैं यहीं गरीबों का रोजी- रोटी दीन जाऐगा। मंच संचालन करते हुए डॉ. सिंह ने विक्रेताओं को संघर्ष के राह पर चलने हेतु प्रेरणा देते हुए कहा कि पूरे भारत के फुटपाथ विक्रेता, फेरीवाले, शहर और गांव में ऐसे सामान कम दामों पर लोगों को मुहैया करवा रहे हैं। “ऐसे स्वयं आजिविका अपनाने वाले लोगों पर नगर निगम सरकार को अपना ध्यान केन्द्रित करना होगा। ताकि सब का कल्याण हो सके। सम्मेलन में दिनेश महतो, व्यालेश्वर महतो, प्रिंस, दामोदर महतो, तौलिर खान, शम्भु जी, फातमा, जेबी, हरना सम सहित लगभग 200 लोगों ने पानकर भाग लिए।