सासाराम- मोबाईल की खोज कर उनके स्वामियों लौटाने के लिए पुलिस ऑपरेशन मुस्कान चला रही है। अभियान के दौरान विगत छह महीने में 273 मोबाईल बरामद की गई है। हालांकि, अभियान में विगत मार्च माह में केवल दो ही मोबाईल बरामद की गई थी।
अनुमंडल क्षेत्र सासाराम से 117,डेहरी से 83 व बिक्रमगंज के 73 मोबाईल बरामद कर स्वामियों को लौटाया गया है।
डेहरी अनुमंडल क्षेत्र की विभिन्न थाने की पुलिस द्वारा अप्रैल माह में 5 मई में 28, जून में 16 जुलाई में व 15 अगस्त में 17 मोबाईल बरामद की गई है।
वहीं, सासाराम अनुमंडल क्षेत्र में मार्च में 2, अप्रैल में 11, मई में 34, जून में 7, जुलाई
में 24 और अगस्त में 39 मोबाईल बरामद की गई है। उधर, बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र की पुलिस ने अप्रैल माह में 5, मई में 14,जून में 1, जुलाई में 40 और अगस्त में 13 मोबाईल
बरामद की। सबसे ज्यादा 29 मोबाईल की बरामदगी नगर थाना पुलिस सासाराम ने की है।
बरामद मोबाईल के स्वामियों के थाना पर बुलाकर उन्हें सौंपा गया है। एसपी विनीत कुमार
ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत खोए मोबाईल को बरामद कर उनके स्वामियों को लौटाया जा रहा है। मोबाईल को लौटाने का कार्य थाना स्तर पर ही किया जा रहा है।