अभिषेक, डिजिटल टीम, तिलौथू। तिलौथू प्रखंड में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर झांकी प्रतियोगता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगता की शुरुआत वैभव कुमार अध्यक्ष राष्ट्रहित सर्वोपरि, तिलौथू थाना के थानाध्यक्ष कृपाल जी, सरस्वती विद्या मंदिर के पूर्व प्रधानाचार्य एवं खंड संचालक जंगलेश प्रसाद चौरसिया,तथा सरस्वती विद्या मंदिर के वर्तमान प्रधानाचार्य धनंजय शर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वैभव कुमार तथा पूर्व प्रधानाचार्य जांगलेश प्रसाद चौरसिया ने कृष्ण जन्माष्टमी के महत्व पर प्रकाश डाला। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने झांकी प्रस्तुतीकरण से मंत्र मुग्ध कर दिया। आचार्य देवनंदन प्रसाद एवं रविन्द्र चौधरी निर्णायक मंडल की भूमिका में रहे। कल विद्यालय के कक्षा अरुण से द्वितीया तक के छात्र-छात्राओं ने श्री कृष्ण, राधा रानी, आदि भिन्न भिन्न रूप धारण कर प्रतियोगिता में भाग लिया। साथ ही रास लीला एवं नृत्य भी किए। कार्यक्रम समापन कृष्ण आरती से हुआ।
प्रतियोगता में विजयी प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत परिचय प्रधानाचार्य धनंजय शर्मा ने कराया। प्रतिभागियों के परिणाम निम्नवत हैं, कक्षा अरुण से प्रभात में सानवी कुमारी प्रथम, आकर्ष कुमार द्वितीय, निहारिका कुमारी को तृतीय पुरस्कार दिया गया। और सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार राजश्रेष्ठ को दिया गया। कक्षा प्रथम से द्वितीय वर्ग में प्रथम वैभव राज। द्वितीय शिवानी कुमारी, तृतीय आरोही कुमारी को पुरस्कृत किया गया।