पटना- भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पुर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि जी- 20 शिखर
सम्मेलन में भाग लेने के लिए आने वाले मेहमानों का भव्य स्वागत के लिए विशेष तैयारी की गई है।
मेहमानों के स्वागत के लिए विशेष तैयारीव की गई है। श्री यादव ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी
कर कहा की जी -20 शिखर सम्मेलन के दौरान हर तरफ भारतीय संस्कृति की झलक दिखेगी। भारत मंडपम में होनेवाले जी- 20 शिखर सम्मेलन के दौरान विदेशी मेहमानों को पवित्र ग्रंथ गीता
को शिक्षाओं एवं उसके दर्शन को समझने का मौका एक विशेष ऐप के जरिए मिल सकेगा।
गाीता एक ऐसा माध्यम होगा जिसके माध्यम से विदेशी मेहमान इस पवित्र ग्रंथ में उल्लिखत शिक्षाओ के अनुरुप जीवन से जुड़े विविध पहलुओं को समझ सकेंगे।
श्री यादव ने कहा की जी-20 शिखर सम्मेलन के जरिए भारत विश्व को वसुधैव कुटुंबकम का अनुठा संदेश देगा। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया को बतायेगा कि भारत सिर्फ अपना हित नहीं, बल्कि विश्व कल्याण भारत की पारंपरिक निति रही है। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में इसी निति पर चलते हुए भारत आज विश्व की
उम्मीद बन चुका है।