अखिल भारतीय हलवाई वैश्य समाज के बाबा गणिनाथ जी का शोभा यात्रा एनिकट डेहरी मंदिर प्रांगण से निकाली गई। यह शोभा यात्रा में हाथी, घोड़ा, झांकी और हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त के साथ डेहरी एनिकट से बाजार होते हुए अंबेडकर चौक, कैनल रोड, स्टेशन रोड एवं पाली रोड होते हुए पुनः मंदिर प्रांगण में पहुंची।
इस दौरान बाबा के भक्ति में लोग झूमते व नाचते हुए दिखे। रास्ते में जगह-जगह पर अन्य समाज के द्वारा जलपान की भी व्यवस्था की गई थी। पुनः मंदिर प्रांगण में पहुंचने के बाद बाबा गणिनाथ जी का संध्या आरती श्रद्धालुओं द्वारा की गई एवं प्रसाद वितरण किया गया। अखिल भारतीय हवाई वैश्य समाज के नगर अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता जी ने बताया बाबा गणिनाथ जी का जयंती महोत्सव 09- 09- 2023 दिन शनिवार को सुबह 7:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक मनाई जाएगी। जिसमें प्रसाद, महाप्रसाद एवं संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें यूपी के कलाकार भाग लेंगे।
मौके पर नगर अध्यक्ष संजय कुमार गुप्त, मुख्य संरक्षक महेंद्र प्रसाद, संरक्षक पूर्व मुखिया, हरिद्वार प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, डॉक्टर राम इकबाल ,उपाध्यक्ष- रामबली शाह, राजू गुप्ता बलराम गुप्ता, डा.मनोरंजन गुप्ता, महासचिव चंदन गुप्ता,कार्यक्रम प्रभारी संजीव कुमार संजय गुप्ता, संतोष गुप्ता, विद्यासागर, आरती गुप्ता पूर्व जिला पार्षद ,सरवन गुप्ता सरपंच, गुड्डू गुप्ता, राहुल गुप्ता ,रवि गुप्ता, शिव शंकर गुप्ता अजय गुप्ता सरपंच अन्य भक्तगण शामिल हुए।