
भारत फाइनेंस इन्कूलिजन कंपनी के शाखा प्रबंधक एवं उप शाखा प्रबंधक से दो बाइक
सवार चार हथियारबंद अपराधियों ने 20 लाख 70 हजार 5 सौ रुपए लूट कर फरार
हो गए। घटना गुरुवार को दिन में 10-ः40 पर बौध्द विहार कॉलोनी में उस वक्त हुई जब
प्रबंधक बाइक से रुपए बैंक में जमा करने के जा रहे थे। अगमकुआं थाना की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।लूट घटना फाइनेंस कंपनी से महज 300 मीटर की दुरी
पर हुई है। दो बाइक पर सवार चार हथियारबंद अपराधि बाइक को साइड मे लगा कर
राजगीर की तरह खडे़ होकर फाइनेंस कंपनी के प्रबंधकों का इंतजार कर रहे थे। शाखा
प्रबंधक रणजीत कुमार ने बताया कि कंपनी का 20 लाख 70 हजार 500 रुपए बैग में लेकर बाइक से 10:30 पर निकले थे। बाइक उप शाखा प्रबंधक नितिश कुमार चला रहे
थे। रुपए भुतनाथ रोड स्थित यूनियन बैंक में जमा करना था कुछ दूर ही बढंने पर 10:40
पर बाइक सवार अपराधियों ने घेर कर पिस्टल सटा दी। फिर रुपए लुट कर भाग गए।