
सासाराम- जीआरपी व आरपीएफ टीम ने गुरुवार को रेलवे स्टेशन पर चलाए गए विशेष
अभियान में प्लेटफॉर्म संख्या 3 से छह किलो 130 ग्राम गांजा बरामद किया है।
रेल थानाध्यक्ष केएम खां ने बताया कि त्याहोर के मद्देनजर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या तीन के पश्चिम छोर के पास
लावारिस हालत में एक काले रंग का पिटू बैग बरामद किया गया ।
बैग को खोलने पर उसमें प्लास्टिक का टेप लपेटा एक पैकेट मिला, जिसमें गांजा था।
जिसका वजन छह किलो 130 ग्राम है। बताया कि गांजे को जब्त कर अज्ञात के विरुध्द
मामला दर्ज कर लिया गया है। बताया जाता है कि बरामद गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय
बाजार में लगभग सात लाख है।