डिजिटल टीम, भभुआ। भभुआ विधानसभा सीट से 2025 में भाजपा से टिकट की दावेदारी सुप्रीम कोर्ट के वकील अनिल कुमार दुबे ने किया है। कैमूर जिले के रामपुर प्रखंड के रहने वाले अनिल भभुआ विधानसभा क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को आम लोगों के बीच मुखर दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत माला परियोजना से बन रहे एक्सप्रेसवे में जिले के किसानों के जमीन अधिग्रहण हुआ है। इस मामले में किसानों को उचित मुआवजे नहीं मिला है। कहा कि दुर्गावती जलाशय परियोजना के शुरू हुए 8 वर्ष बीत गया। उसके बाद भी जलाशय से पानी निकासी को लेकर आज तक नहरों का निर्माण नहीं हुआ। कहा कि जिले के किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि यूरिया की कालाबाजारी के कारण होने वाली समस्या पर किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि इन मुद्दों पर उनका संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि भभुआ विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्या को सुलझाने का काम आज तक किसी भी निर्वाचित प्रतिनिधि ने नहीं किया।