
मीटर नहीं लगवाने वाले लोगों की कटेगी बिजली
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!विधुत आपूर्ती अवर प्रमंड बिक्रमगंज कार्यालय में मीटर अधिष्ठापन एजेंसी के साथ सहायक विधुत अभियंता बिक्रमगंज राज कुमार को नितृत्व में बैठक हुई। बैठक में विधुत एसडीओ ने मीटर लगाने के लिए संवेदन के प्रतिष्ठान जाने पर उपभोक्ताओं द्वारा उसे लगाने से इंकार को गंभीरता से लिया गया। बताया कि बिजली की गुणवता को बनाए रखने के लिए सभी उपभोकओं के परिसर में मीटर लगाना आवश्यक है। लेकिन कुछ ग्रामीण उपभोक्ता मिटर लगवाने में आनाकानी कर रहे है। ऐसे उपभोक्ताओं को चिन्हित कर उनका कनेक्शन निच्छेदन किया जाएगा। विदित हो कि बिक्रमगंज अवर प्रमंडल क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 81000 व शहरी में 9827 उपभोक्ता हैं। जिसमें कुछ उपभोक्ताओं के परिसर में जले व दोषपूर्ण मिटर मिले है।
शीर्ष कंपनी के निर्देशानुसार मीटर को यथाशीघ्र आवश्यक है.