डिजिटल टीम, तिलौथू (रोहतास)। तिलौथू के सरस्वती विद्यामंदिर में पहले दिन आयोजित कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कृत करने के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। रविवार को भी रोहतास विभाग के सभी शिशु मंदिर एवं विद्यामंदिर सेआए हुए प्रतिभागी विभिन्न विषयों, विज्ञान, गणित, एवं कम्प्यूटर के प्रदर्श (मॉडल) के साथ भाग लिए। वन्दना सभा के बाद कार्यक्रम का उद्घाटन रोहतास विभाग के विभाग निरीक्षक उमाशंकर पोद्दार के नेतृत्व में पूरा हुआ। इस अवसर पर प्रधानाचार्य धनंजय शर्मा ने आगन्तुक अतिथियों का परिचय कराते हुए सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान समिति सदस्य रविन्द्र कुमार, शशिभूषण प्रसाद, पूर्व प्रधानाचार्य जंगलेश चौरसिया, राधेश्याम तिवारी, अशोक कुमार सिंह, हंसराज जी,उमेश जी, अमरेश जी सहित , विभिन्न विद्यालयों एवं अन्य संस्थानों से आए निर्णायक ,प्रधानाचार्य, आचार्य एवं भैया-बहन, अन्य सहयोगी कर्मचारी गणों की उपस्थिति रही। इस मौके पर वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं के कार्यक्रम प्रस्तुति की प्रशंसा की। सफल आयोजन के लिए अपनी भूमिका निभाने वाले अतिथियों, निर्णायकों, सहयोगियों, संरक्षक आचार्यों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया गया।