
डेहरी आन सोन (रोहतास) डेहरी थाना क्षेत्र के तारबंगला चौक के समीप एक अनियंत्रित स्कार्पियो (बीआर 1 एबी 7888) ने रविवार देर रात को दो युवको को टक्कर मारते हुए बेतहाशा भागा। इस दौरान 100 फ़ीट दूरी पर बालगोविंद बिगहा के अजय सिंह के दुधारू गाय में धक्का मार दिया। जिसकी मौत घटनास्थल पर हो गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने स्कार्पियो के साथ अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के मधुरामपुर के रहने वाले एक युवक पवन कुमार के साथ सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पचसवां गांव के रहने वाले चार ऑर्केस्ट्रा डांसर को भी पुलिस ने घटनास्थल से हिरासत में लिया है। मौके से स्कार्पियो चालक अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के मधुरामपुर के रहने वाले ड्राइवर बबलू सिंह फरार हो गया। वहीं डांसर ने बताया कि वे सभी तिलौथू थाना क्षेत्र के तुतला भवानी के समीप रेडिया गांव में कार्यक्रम के लिए जा रहे थे। उसी दौरान यह दुर्घटना हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाय को अपने कब्जे में लेकर स्थानीय मवेशी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घायल युवक इलाज के लिए किसी निजी अस्पताल में गए. लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.
