
रोहतास जिला के रोहतास थाना क्षेत्र की है जहां भारत डालमिया सीमेंट फैक्ट्री के मुख्य गेट पर मृत मजदूर का शव रख कर स्थानीय जनप्रतिनिधि ग्रामीण और मृतक के परिजन मुवावजे की मांगो को लेकर बैठ गए है। हालाकि डेहरी एसडीएम अनिल कुमार सिंह और डीएसपी बिनीता सिन्हा मौके पर पहुंच स्थानीय प्रशासन के साथ मामले समझने बुझाने के प्रयास में लगे है। वही परिजनों की मांग है कि मृतक के पत्नी को स्थाई नौकरी 25 लाख रुपए रु की राशि मृतक के आश्रितों को दिया जाए। घटना के बारे में बता दे की 10 दिन पूर्व फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे 3 मजदूर आग से झुलस गए थे जिसमे एक मजदूर की मौत तत्काल हो गई थी तो वही दूसरा मजदूर की मौत कल रात पटना के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। वही एक मजदूर अभी भी जिंदगी और मौत से लड़ रहा है। वही कल रात मृतक अशोक पासवान का शव घर पहुंचते ही चीख पुकार मच गई। मृतक अपने पीछे 3 बच्चे और पत्नी को छोड़ गया जिनका माली स्थिति दैनीय है। वही स्थानीय लोगों की मांग है की रोहतास डीएम घटना स्थल पर पहुंचे और इनकी मांगो को पूरा करें साथ एक नियम बनाए की कभी किसी मजदूर के साथ दुर्घटना होती है। तो निश्चित राशि प्रदान किया जाय। साथ ही धरना पर बैठे लोगों ने कहा कि अगर शाम तक निदान नहीं होता है तो सड़क जाम किया जायेगा।
बता दें कि कई थाना तिलौथू अमझोर डेहरी थाना सैफ के जवान रोहतास थाना कुमार धर्मेंद्र सिंह बीडीओ बबलू कुमार सीओ आशु रंजन समेत अधिकारी मौजूद है ।
वंही बता दें कि मजदूर की मौत से नाराज लोग आज सुबह ही सैकड़ो की संख्या में डालमिया सीमेंट फैक्ट्री के गेट पर पहुंच गए. लोगों ने गेट के सामने ही बीच सड़क पर शव को रखकर प्रबंधन तथा प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं मौके पर आसपास के आधे दर्जन थाने से भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया. डेहरी के एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा व एसडीपीओ विनीता सिन्हा लोगों से बात कर मनाने के प्रयास में लगे हैं.
डालमिया सीमेंट फैक्ट्री मे काम करने के दौरान भीष्ण हादसे का शिकार हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए कंपनी प्रबंधन के द्वारा जिसका पटना स्थित अपोलो अस्पताल मे इलाज चल रहा था इलाज के क्रम मे रविवार के दोपहर नौवे दिन मजदूर की मौत हो गयी,जिसका शव पटना के पीएमचीएच पोस्टमार्टम के बाद के देर रात बंजारी मृतक का शव पहुँचा, शव पहुँचते ही चीख पुकार मच गया। पत्नी गीता देवी व उसके परिजनों आँसू थमने का नाम नही ले रहे थे इसको देख चित्कार से लोगों के आंखों से भी आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा था। मृतक आशोक पसवान मिलनसार व्यक्ति था। गांव की सभी लोगों से उनके अच्छे ताल्लुक थे। मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण किया करता थे।अपने परिवार में एकलौता कमाने वाला था,इसके मृत्यु के बाद परिवार वालो के सामने जीविकोपार्जन बड़ी समस्या पैदा हो गई है, इसके बाद घर मे कोई कमाने वाला नही है अभी इसे तीनो बच्चे नाबालिक है अमित कुमार 10 वर्षीय, अंकित कुमार 8 वर्षीय, संदीप कुमार 6 वर्षीय, बतात्ते चले की मृतक अशोक पासवान अपने मा बाप का इकलौता पुत्र था उसके मा बाप की पहले ही मृत्यु हो चुकी है,
रोहतास संघर्ष समिति ने की मांग
मृतक के परिवार वालो को न्याय दिलाने को लेकर कंपनी प्रबंधन को चेतावनी दे रोहतास संघर्ष समिति के सचिव रंजीत कुमार एवं भीम आर्मी रोहतास प्रभारी अमित पासवान ने संयुक्त रूप से कहा कि मृतक मजदूर के पत्नी को स्थाई नौकरी, मुवावजे के तौर 25 लाख की राशि साथ ही दोषी अधिकारियो को न्यायिक जांच की मांग की,लगातार कंपनी प्रबंधन के सुरक्षा मनको की अनदेखी के कारण मजदूरों की लगातार आये दिन मौत के मामले सामने आ रहे है लेकिन स्थानीय प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कदम नही उठाया गया है,
डेहरी एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा व एसडीपीओ विनीता सिन्हा लोगों से बात कर मनाने के प्रयास में लगे हैं, मगर ख़बर लिखे जाने तक बात बनती हुई नहीं दिख रही है,
वंही तोराब नियाज़ी ने कहा है कि अब हम लोग रात भर यही रहेंगे और यह धरणा अनिश्चितकालीन चलेगा।
जन संघर्ष समिति ने पीड़ित परिवार के लिए किया भिक्षाटन
भारत डालमिया के अधिकारी ने कमेटी के लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को चार लाख की राशि एवं तत्काल दस हजार की सहायता राशि दी जाएगी। जिससे वहां बैठे लोग आक्रोषित हो गए। और जन संघर्ष समिति के अध्यक्ष तोराब नेयाजी ने पीड़ित परिवार के लिए कंपनी के गेट पर ही भिक्षाटन किया ।जन संघर्ष समिति की सभी कार्यकर्ता ने सहयोग करते हुए पीड़ित परिवार को वहीं उपस्थित लोगों से भिक्षाटन कर बीस हजार की राशि तत्काल पीड़ित परिवार को दी। साथ ही कहा कि शाम तक पीड़ित परिवार के लिए एक लाख रुपए तक का भिक्षाटन हम लोग करेंगे ।कंपनी गेट पर मौजूद लोगों ने सबको सहयोग करते हुए 10 मिनट में बीस हजार की राशि एकत्रित की। वहां उपस्थित पुलिस प्रशासन के लोगों ने भी पीड़ित परिवार के सहयोग राशि में अपना सहयोग दिया ।संघर्ष समिति के बैनर तले सभी मजदूर यूनियन जनप्रतिनिधि समाजसेवी नेता लोग धरना प्रदर्शन पर बैठे रहे। मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र सिंह यादव, जिला परिषद प्रतिनिधि सनोज कुमार , विक्रांत सिंह, लोजपा युवा महा प्रदेश सचिव नीतीश पासवान , लोजपा नेता ज़ीशान खान, दीपक कुमार, जय कुमार सिंह, विशाल देव ,अज़ीज़ अख्तर, नागेंद्र यादव, रवि पासवान, मुखिया अली हसन समेत जन संघर्ष समिति के कई लोग मौजूद रहे।