स्कुल के बाहर एयर पिस्टल बरामद, पुलिस ने चेतावनी दे छोड़ा
डेहरी-स्थानिय बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस दो के परिसर स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में दो छात्राओं द्वारा एयर पिस्टल दिखाकर अपने वर्ग के छात्रों को धमकाने की घटना पर गुरुवार को विद्यालय में अफरातफरी मच गई। इस बीच अभिभावकों को बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देने तथा उनकी गतिविधियों पर नजर
रखने की चेतावनी देकर छोड़ा गया। प्रधानाचार्य नसीम अख्तर के अनुसार दो छात्रों द्वारा एयर पिस्टल लेकर वर्ग के छात्रों के धमकाने की सूचना कुछ छात्रों ने
दी। घटना की चर्चा होते ही उन्होंने एयर पिस्टल को स्कुल के बाहर झाड़ी में फेक दिया। इसकी सूचना बिसैप दो के डीएसपी व डेहरी नगर थाना को दी गई। उसके बाद डेहरी नगर थाना के अवर निरीक्षक उमेश कुमार गुप्ता ने दोनों नाबालिक छात्रों से पुछ ताछ की तो उन्होंने झाड़ी से निकाल कर एयर पिस्टल पुलिस को
सौंप दिया। अपर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार के अनुसार अधिकारी के निर्देश पर दोनों छात्रों को उनके माता-पिता से बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देने व आगे से गलती नहीं करने की हिदायत दे छोड़ दिया गया।