अमजेन 19 सिंतबर के बाद 2000 का नोट नहीं लेगी
नई दिल्ली- दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने कहा है कि 19
सिंतबर के बाद वह कैस ऑन डिलीवरी पर 2000 रुपये का नोट
नहीं लेगी। कंपनी ने इसका ऐलान ऐसे समय किया है, जब आरबी
आई द्वारा दो हजार रुपये के नोट को बदलने या जमा करने की
अतिंम तिथि नजदिक आ रही है। आरबीआई के आदेश मुताबीक
दो हजार रुपये के नोटों को बदलने या जमा करने की सुविधा 30
सिंतबर 2023 तक रहेगी।
अमेजन कंपनी अभी दो हजार रुपये के नोट स्वीकार कर रही
है।हालांकी, कंपनी ने यह भी कहा है कि अगर ऑडर किसी थर्ड
पार्टी द्वारा कैश ऑन डिलीवरी से आता है तो ये नोट स्वीकार कर
लिए जाएंगे।