डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). वीर कुवर सिंह विश्वविद्यालय समेत सभी विश्वविद्यालयों में स्नातक के नए सत्र 2023-27 में
सीबीसीएस सिस्टम लागू है। सितंबर में मिड सेमेस्टर परिक्षा होनी है। अभी तक इसका सिलेबस
तैयार नहीं है। स्वभाविक है कि जब सिलेबस तैयार नहीं, है तो पंजीकरण कैसे होगा ? क्योंकि,
पंजीयन पर विद्यार्थीं के पढ़ने और परीक्षा वाले विषयों के चर्चा रहती है। सेमेस्टर वन में मेजर
विषय चयनित करके विद्यार्थों का नामांकन हुआ था। माइनर विषयों को लेकर अभी छात्र- छात्रओं
में असमंजस की स्थिति है। इतना ही नहीं, इसके तहत मल्टी डिसिप्लनरी और अन्य कई प्रकार के
कोर्स शुरु किए गए। नए विषयों को जोड़ा गया, लेकिन कई विषयों का सिलेबस तैयार नहीं हो सका
दूसरे विश्वविद्यालयों में विधार्थीयों की मिड सेमेस्टर परिक्षा शुरु हो चुकि है। दिलचस्प सच्चाई है की
विधार्थियों को मालूम ही नहीं कि उनका सिलेबस क्या है और मिड सेमेस्टर परीक्षा में क्या प्रश्न होंगे ।
अभी तो शिक्षकों को सिलेबस और परीक्षा के संबंध में जानकारी दी जा रही है। शिक्षकों की
उलझन को सुलझाया जा रहा है।
सभी प्रचार्यों को पत्र भेजेंगे छात्र अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रों. रण विजय कुमार माइनर विषय की सूची
तैयार करने के लिए सभी कॉलेज के प्राचार्यों के पत्र भेजेंगे। सूची तैयार हो जाने के बाद उसी के
अधार पर पंजीकरण किया जाएगा। इसके बाद सेमेस्टर वन में चार अन्य पेपर में मल्टी डिसिप्लनरी
कोर्स पर विवाद है। नए सिलेबस को लेकर बनाए गए सह संयोजक डा. कुमार कौशलेंद्र ने बताया
कि मल्टी डिसिप्लनरी की रुपरेखा बनाकर राज्य सरकार के शैक्षणिक सलाहकार प्रो. एनके अग्रनाल
को भेज दिया गया है। सकी स्वीकृति मिलते ही घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा है कि पाठयक्रम
को लेकर हो रही उलझनों को दूर कर लिया गया है।
30 अंकों की होगी मिड सेमेस्टर परीक्षा:
प्रत्येक सेमेस्टर में कुल 600 अंकों की परीक्षा ली जाएगी। इसमें 30 अंकों के छह पेपर के मिड सेमस्टर टेस्ट और इंड सेमेस्टर टेस्ट में प्रत्येक विषय की परीक्षा 70-70 अंकों की होगी। इसके लिए कुल क्रेडिट स्कोर का निर्धारण किया गया है। मैजर कोर्स के
लिए छह क्रेडिट होंगे। नहीं माइनर व मल्टी डिसिप्लनरी के लिए तीन- तीन एमआइएल के लिए वे
स्किल इन्हांस के लिए तीन और बैल्यू एडेड कोर्स के लिए तीन क्रेडट स्कोर का निर्धारण किया गया
है। नई व्यवस्था के आर्टस संकाय के विधार्थी इसे चुन सकते हैं। एमआइएल एनएच यह आर्टस
कॉमर्स और साइंस तीनी संकाय के विधार्थीयों के लिए होता है। इसमें 50 अंकों की हिन्दी और 50
अंकों का अंग्रेजी या इसकी जगह किसी अन्य विषय का चयन कर सकते हैं। उपस्थिति और
आचरण पर भी अंक दिए जाएंगे। थ्योंरी वाले विषयों में 30 अंक का सीआइए होगा। इसमें 15
अंकों की लिखित परिक्षा और 10 अंक सेमिनार क्विज प्रजेंशन व असाइनमेंट के लिए निर्धारित किया
गया है। जिन विषयों में प्रयोगिक परिक्षा का प्रविधान है, उसके लिए 25 अंक प्रायोगिक और पांच
अंक उपस्थिति और आचरण के लिए दिए जाएंगे।