अभिषेक कुमार, तिलौथू। प्रखण्ड क्षेत्र के चंदनपुरा,बहेरा , सोनपुरा,कैथी,मिर्जापुर, आदि करीब आधा दर्जन गांवो मे बिजली नही मिलने से परेशानी हो रही है। इन दिनो खेती बारी की सीजन चल रहा है लेकिन बिजली नही मिलने से धान की पटवन नहीं हो पा रही है। प्रखंड मे करीब बीस प्रतिशत के आसपास पटवन हुई है। बिजली सुधार करने के लिए प्रतिनिधियों ने बिजली विभाग से मांग की है। किसान बताते है कि समय पर बिजली बिल जमा करने के बावजूद भी बिजली मे कटौती कर दी जा रही है कनीय अभियंता ने बताया कि कभी तार टूटा हुआ है तो कभी शट डाउन चल रहा है । इस तरह से अनेक बहाने बनाते रहते हैं।
तिलौथू और इंद्रपुरी मे नए थानाध्यक्ष ने पदभार ग्रहण किया
तिलौथू। तिलौथू थाना के नए थानाध्यक्ष के रूप में सुधीर कुमार ने गुरुवार को योगदान दिया। तिलौथू पूर्वी पंचायत के उप मुखिया अजीत कुमार और उनके सहयोगियों द्वारा थाना अध्यक्ष को माला पहनाकर स्वागत किया। नए थानेदार ने कहा कि कानून व्यवस्था व तिलौथू कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बात कही। सुधीर कुमार इससे पूर्व दरिहट थाना में पदस्थापित थे। वहीं, इंद्रपुरी थाना में नए थानाध्यक्ष शिवकुमार मंडल ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया। वही इंद्रपुरी थाना अध्यक्ष अत्वेंद्र कुमार को पुलिस केंद्र डेहरी बुला लिया गया है। इसके पूर्व शिवकुमार मंडल रोहतास थाना क्षेत्र में सब इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत थे।