
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। शहर के बारह पत्थर स्थित प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को देखने लायक नजारा था। पांच दशक पहले शुरू हुए इस स्कूल के छोटे छोटे बच्चों को शिक्षिका कुमारी कंचन माला से अपने वेतन मद से 80 बच्चों को स्कूल ड्रेस का वितरण किया। कंचन माला बातचीत में कहती है कि गरीब लोगों की बस्ती है। बिहार सरकार ड्रेस के लिए पैसे देती है। लेकिन कई बार बच्चे गंदे ड्रेस पहनकर क्लास करने चले आते हैं। कपड़े खराब होने पर किसी भी तरह का विकल्प उन्हें नहीं मिलता है। शिक्षिका कंचन माला को यह बात काफी बुरी लगी। उन्होंने अपने पति समाजसेवी विनय चंचल से कहा कि इन बच्चों को एक और ड्रेस उपलब्ध कराना है। विनय चंचल कहते हैं कि समाज के वंचित तबकों के बेहतरी की सोच की मैंने सराहना की। आज जब इस स्कूल में स्कूली छात्रों को ड्रेस का वितरण किया जा रहा था तब इन नन्हें मुन्हें बच्चों के चेहरे पर एक मुस्कान देखने को मिली। मुख्य पार्षद शशि कुमारी, वार्ड पार्षद सुनीता देवी ने इस पहल की काफी सराहना की। मौके पर राजद नेता और समाजसेवी गुड्डु चंद्रशी , शिक्षक अखिलेश कुमार , शिक्षिका पुनम कुमारी , अनिल कुमार , प्रिंयका कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!