
जिला पुलिस मुख्यालय डेहरी स्थित एसपी कार्यालय में रविवार को साइबर अपराध संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान साइबर क्राइम से संबंधित तकनीकी अनुसंधान के संबंध में प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों को जानकारी दी गई। रोहतास एसपी विनीत कुमार के निर्देश पर आयोजित इस कार्यशाला में एसडीपीओ डेहरी विनिता सिन्हा ने सीएएफ, सीडीआर एनालाइसिस और साइबर क्राइम से संबंधित मामलों की केस डायरी और सजा के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का उद्देश्य पुलिसकर्मियों को इस तरह के मामलों के तकनीकी पक्ष से अवगत कराना था। उन्होंने कहा कि साइबर अपराध में ठगी और ब्लेकमेलिंग जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही है। इससे सतर्क रहने और आम लोगों को जागरुक करने की आवश्यकता है। प्रशिक्षण के माध्यम से इस तरह के बढ़ते मामलों से निपटने के साथ ही अपराधियों को पकड़ने और न्यायालय से सजा दिलाने में मदद मिलेगी।
न्यायालय में अपराधियों को दंड दिलाना है चुनौती
एसडीपीओ ने कहा कि अपराधी को पकड़ना साक्ष्य एकत्रित करना और उसे न्यायालय के सामने पेश कर उसे दण्ड दिलाना पुलिस के लिए बढ़ी चुनौती है। इसलिए पुलिस को आधुनिकतम रूप से प्रशिक्षित होना बहुत जरूरत है। इस दौरान मौजूद प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों को मुख्यालय स्थित विभिन्न शाखाओं के प्रमुख ने कार्यकलापों की जानकारी दी। मौके पर इंस्पेक्टर सुशांत मंडल, राजेश कुमार, जिले के साइबर थाना प्रभारी निखिल राय सहित अन्य मौजूद थे।