
साउथ स्टार धनुष अपने असिस्टेंट आनंद की शादी में शामिल हुए। इस दौरान उनकी सादगी देख हर कोई उनका कायल हो गया। वह सिंपल लुक में नजर आए। उन्होंने शर्ट, डेनिम पैंट और बेसबॉल कैप पहनी हुई थी।
साउथ स्टार धनुष अपने असिस्टेंट आनंद की शादी में शामिल हुए। इस दौरान उनकी सादगी देख हर कोई उनका कायल हो गया। वह सिंपल लुक में नजर आए। उन्होंने शर्ट, डेनिम पैंट और बेसबॉल कैप पहनी हुई थी।
चेन्नई, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। साउथ स्टार धनुष अपने असिस्टेंट आनंद की शादी में शामिल हुए। इस दौरान उनकी सादगी देख हर कोई उनका कायल हो गया। वह सिंपल लुक में नजर आए। उन्होंने शर्ट, डेनिम पैंट और बेसबॉल कैप पहनी हुई थी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें धनुष शादी समारोह में शामिल होते नजर आ रहे हैं। वीडियो में वह नवविवाहित जोड़े के साथ पोज देते हुए भी दिखाई दिए। वर्कफ्रंट की बात करें तो, धनुष अगली बार अरुण मथेश्वरन द्वारा निर्देशित ‘कैप्टन मिलर’ में दिखाई देंगे, जिन्होंने पहले ‘रॉकी’ और ‘सानी कायिधाम’ जैसी फिल्में बनाई हैं।
‘कैप्टन मिलर’ में प्रियंका अरुल मोहन, शिव राजकुमार, निवेदिता सतीश और संदीप किशन भी हैं। फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। बॉलीवुड की बात करें तो, धनुष अपकमिंग फिल्म ‘तेरे इश्क में’ में आनंद एल राय के साथ फिर से काम करने के लिए तैयार हैं। दोनों इससे पहले ‘रांझणा’ और ‘अतरंगी रे’ में साथ काम कर चुके हैं।
Sign in to your account