
जिले में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर आगामी 20 सितंबर से सर्वजन दवा सेवन अभियान शुरू होगा। अभियान में जिले के 2196 गांवों के 33 लाख 86 हजार 896 लोगों को फ़ाइलेरिया की दवा खिलाने का लक्ष्य है।
अभियान की तैयारी पूरी कर हो गई है।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार लक्षित लोगों को शत प्रतिशत दवा सेवन करवाने के लिए 1530 टीम बनाई गई है। पीएचसी स्तर पर 145 सुपरवाइजर नियुक्त किए गए है। वही डोर टू डोर लोगों को दवा खिलाने के लिए 3060 ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त किये गए हैं।
लोगों को दवा खिलाने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति ने जिले को 37 लाख 28 हजार 200 अल्बेंडाजोल, 92 लाख 58 हजार डी ई सी टैबलेट और 92 लाख 58 हजार आइवरमेक्टिन टैबलेट की उपलब्ध कराई है। वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी जयप्रकाश गौतम के अनुसार कि 20 सितंबर (बुधवार) से 22 सितंबर(शुक्रवार) तक बूथ स्तर पर दवा सेवन करया जाएगा। उसके बाद डोर टू डोर लोगों को दवा खिलाई जाएगी। वहीं पीसीआई के डीएमसी विशाल कुमार चौहान ने बताया कि लोगों को दवा खाने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है।
विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ जिले के सभी विभागों के अधिकारियों से संबंध बनाकर दवा सेवन कराने पर बल दिया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी समूह बैठक के माध्यम से लोगों को हाथी पांव के दुष्प्रभाव को बताते हुए दवा सेवन करने की अपील की जा रही है।