डेहरी- अपने स्थापना कल से पथ निर्माण विभाग द्वारा छोड़े गए खंडहरनुमा कार्यालय के
खपरैलनुम कमरे में संचालित गृह रक्षा वाहिनी जिला कार्यालय को अब अपना भवन नसीब होगा। इसके लिए राजस्व एवं भूमि विभाग से जुड़े अधिकारियों ने गृहरक्षा वाहिनी
अधिकारियों को भूमि हस्तांनातरण कर दिया है। जल्द ही उक्त भूमि पर होमगार्ड का जिला कार्यालय के साथ- साथ होमगार्ड से जुड़े अधिकारियों व कर्मियों का आवासीय भवन व बैरक भी बनेगा ।बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के जिलाध्यक्ष सुजित कुमार
पांडेय ने कहा कि गृह रक्षा वाहिनी का जिला में अपना कार्यालय भवन नहीं था। गृहरक्षकों ने एक दुसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया है।