
जिलाधिकारी कैमूर के सावन कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की भौतिक बैठक किया गया एवं आवश्यक निर्देश दिए गए जो निम्मत है।ब्लैक स्पोट्स पर जो वर्क एजेंसी द्वारा काम किये गये उसको सत्यापन करने का निर्देश दिया गया। सड़क दुर्घटना के हिट एवं रन मामले में जेनरल इन्सुरेंस कॉन्सिल को स्मारित करने का निदेश दिया गया ताकि मृतक के आश्रित को जल्द से जल्द अनुदान की राशि दिया जा सके।एनजी या जीटी रोड क्षेत्र के स्कूल को चिन्हित करने और सड़क सुरक्षा उपाय यथा सिगनेज, रम्बल स्ट्रीप बनाने और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया ।ऑनर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन हेतु एफएआर /आईएआर /डीएआर को जल्द से जल्द लागू करने हेतु पुलिस अधीक्षक को कहा गया ।आने वाले पूजनोत्सव में सड़क सुरक्षा और गुड समरितन के लिये पूजा पंडालो पर बैनर लगाने हेतु निदेश दिया गया।रेलवे ओवरब्रिज के शीघ्र मरम्मती हेतु डीआरएम और उपर के ऑथोरिटी को पत्र लिखने का निदेश दिया गया।