
कैमूर समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष में जिला पदाधिकारी सावन कुमार के द्वारा सोमवार को मनरेगा की समीक्षात्मक बैठक की गई एवं निम्नवत दिशा निर्देश दिया गया।जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा 28 पंचायत रोज़गार सेवकों का एबीपीएस में ख़राब प्रदर्शन करने के लिए 15 दिनों का वेतन कटौती करने का निर्देश दिया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा जिला स्तरीय पदाधिकारियों को पंचायतों का ख़राब प्रदर्शन करने वाले पंचायत का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम पदाधिकारी को ख़राब प्रदर्शन करने वाले रोज़गार सेवक पर कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।सभी पीओ को अपने कार्यालय में प्रत्येक कार्यदिवस को सभी पीआरएस,अकाउंटेंट, जेई के साथ बैठक करने का निर्देश दिया गया।बैठक में उप विकास आयुक्त सहित अन्य लोग उपस्थित थे।