महिला को झांसा दे पैसा लेकर भाग रहा ठग धराया
बैंकों के आसपास खड़ा होकर उपभोक्ताओं से नोट बदलने नाम पर झांसा देकर रुपए लेकर भागने की घटनाएं आम हो गई है। पाली रोड़ स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के समीप नोट बदलने के नाम पर महिला को झांसा देकर भाग रहे एक ठग को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया । मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओझवलिया गांव निवासी महिला रेशमा देवी अपने ससुर के दाह संस्कार के लिए बैंक से 20 हजार रुपया निकालकर घर जाने वाली थी। इसी दौरान बैंक परिसर के एक व्यक्ति ने उक्त महिला से कहा कि आपके पास जो एक सौ का नोट कूल 20 हजार रुपया है, उसे आप मुझे दे दीजिए और बदले में मैं 500 रुपए का नोट दे रहा हूं। उसके झांसे में आकर महिला ने उसे अपना 20 हजार रुपया दे दिया। बदले में उक्त व्यक्ति द्वारा महिला को मात्र चार हजार रुपया देकर भागने लगा। उक्त महिला द्वारा जब पकड़ो- पकड़ो की आवाज दी जाने लगी, तब सड़क से गुजर रहे लोगों ने भाग रहे व्यक्ति को पकड़ लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी ली, तो उसके पास से महिला के 20 हजार रुपया बरामद हुआ। पकड़ा गया व्यक्ति ने अपना नाम रवि कुमार शिवसागर प्रखंड कार्यालय के समीप का निवासी बताया।