कैमूर जिले के भाजपा कार्यालय सभागार भभुआ में बीजेपी बिहार प्रवक्ता योगेंद्र पासवान ने बिहार में लक्ष्य के अनुरूप आयुष्मान कार्ड नहीं बनने पर चिंता जाहिर किया। उन्होने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से बताया कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान कार्ड योजना पूरे भारत में औसतन लक्ष्य के अनुरूप सभी राज्यों में बनने का कार्य हुआ, लेकिन बिहार में लक्ष्य के अनुरूप कार्ड नहीं बनने के कारण अंदर में लटक गया है। ऐसे में भाजपा कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर वंचित लोगों को कार्ड बनाने का कार्य करेंगे।साथ ही बिहार सरकार के उपर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में लक्ष्य हासिल नहीं होने का मात्र कारण अफसरसाही है। ग़ौरतलब है कि बिहार में 5 करोड़ 55 लाख का लक्ष्य निर्धारित किया गया था लेकिन 2018 से 2023 तक 76 लाख 85000 ही कार्ड बन पाए हैं। इस वार्ता में सरकारी अधिकारी और जनप्रतिनिधियों से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का अपील किया गया।। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज जायसवाल, मीडिया प्रभारी आनंद पांडे, दुर्गेश चौबे अनुपम पांडे सहित जिले के अन्य सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।