मॉडल स्कूल डालमियानगर प्रबंध समिति चुनाव के बाद चुनाव का मामला अधर में लटकता दिख रहा है। सूत्रों के अनुसार प्रबंध समिति के लिए हुए चुनाव को रद्द करने के मामले को लेकर हाईकोर्ट में मुकेश कुमार के द्वारा दायर वाद पर न्यायालय सोमवार 25 सितंबर को सुनवाई की तिथि तय की है। होई कोर्ट की तरफ निगाहें गड़ाए प्रबंधन समिति सदस्यों की धड़कने भी तेज हो गई है। यदि आने वाले दिनों में प्रबंध समिति चुनाव को अयोग्य ठहराया गया तो विद्यालय परिसर में कहीं खुशी
कही गम का नजारा दिख सकता है। बताते चलें कि गत 8 सितंबर को मॉडल स्कूल परिसर में प्रबंध समिति चुनाव को लेकर मतदाताओं ने मतदान किया था। मतदान उपरांत अनुमंडल कार्यालय में हुई मतगणना में सामान्य सदस्य, शिक्षाविद व शिक्षक प्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी जीत हासिल की। किंतु हाईकोर्ट ने प्रबंध समिति के लिए हुए मतदान उपरांत परिणाम की घोषणा पर रोक लगाते हुए 19 सितंबर को डेट निश्चित किया था। हाई कोर्ट के द्वारा पुन:डेट बढ़ा दिेए जाने के कारण शिक्षक एवं शिक्षकों कर्मचारियों के बाच असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है। अध्यक्ष व सचिन का चुनाव नहीं होने का कारण जहां उनके समक्ष पिछले 11 महिने से वेतन का बकाया नहीं मिल पा रहा वहीं कमेटी के गठन नहीं होने से विकास कार्य बाधित है।