
कुदरा।थाना क्षेत्र के नेवरास पंचायत के अमृत सरोवर के पास बुधवार को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार, पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा, एडीएम डॉ. संजय सिंह, डीडीसी गजेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।विदित हो कि कार्यक्रम का आयोजन लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी आम जनों को सुलभ कराने,आम जनों की प्रतिक्रिया प्राप्त करने व लोक कल्याणकारी योजनाओं को स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप और अधिक विस्तृत करने के संबंध में जनमानस के सुझावों को प्राप्त करने के उद्देश्य से किया गया।वहीं मौके पर डीएम ने कार्यक्रम की विशेषता पर कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम अधिकारियों एवं जनता के बीच सेतु का कार्य कर रही है।इसके माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक योजनाओं की जानकारी मिल रही है और लोग लाभान्वित भी हो रहे हैं।आगे कार्यक्रम में संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा द्वारा महिला हेल्प डेस्क, डायल 112,साइबर थाना एवं पुलिस विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए कहा गया कि महिला हेल्प डेस्क से हमारे समाज के महिला वर्ग को राहत मिली है जो महिलाएं लज्जा व शर्म वश थाने में पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज कराने से कतराती थी वे अब पहुंच रही हैं।महिलाओं की शिकायत सुनने से लेकर उनकी काउंसिलिंग करने तक की व्यवस्था हो रही है। हेल्प डेस्क पर तैनात महिला पुलिसकर्मी न केवल एफआइआर दर्ज कराने में उनकी मदद कर रही हैं बल्कि उनकी शिकायत से जुड़ी संस्थाओं और सरकारी सुविधाओं की भी जानकारी दे रही हैं। वहीं मौजूद जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा नल-जल योजना,मनरेगा,स्वास्थ्य,शिक्षा,स्वच्छता,राशन कार्ड,कल्याण,सांख्यिकी,श्रमप्रवर्तन,छात्रवृति,आंगनवाड़ी,राजस्व विभाग आदि के बारे में पंचायत में चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में जानकारी दी।वहीं कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने भी पेंशन ,राशन,जमीन विवाद आदि संबंधित मुद्दों से अधिकारियों को अवगत कराया।इस कार्यक्रम के माध्यम से जनता और पदाधिकारी सीधे एक दूसरे से रूबरू हुए।इस अवसर पर सिविल सर्जन,जिला पंचायती राज पदाधिकारी,जिला परिवहन पदाधिकारी चंदन चौहान,बीडीओ,पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ पिंटू,पंचायत सचिव,विकास मित्र ,वार्ड सदस्य आदि मौजूद थे।