
अपने विराट छवि और बौद्धिक ज्ञान के लिए जाने जाने वाले बिहार के बहुचर्चित आईपीएस विकास वैभव का आगमन रोहतास में होने जा रहा है । ज्ञात हो कि विकास वैभव आज बिहार का चेहरा बन वैश्विक पटल पर बिहार की स्मिता को बढ़ाने हेतु कार्यरत है ।अपने पुलिसिंग के अलावें विकास वैभव पूरे विश्व में बिहारियों को संगठित कर बिहार की भूमि के प्रति उनके कर्तव्यों को जागृत करते हुए उभरते बिहार में यथा संभव सहयोग की बाते कर रहे है । विकास वैभव कहते है की अगर बिहार को आगे बढ़ाना है तो हमें “संघर्ष नही ,सहयोग करना होगा” “चिंता नही चिंतन करना होगा” ।बता दे की विकास वैभव पूर्व में रोहतास के पुलिस अधीक्षक थे और वर्तमान में पटना में आईजी के रूप में कार्यरत है । इनकी कुशल पुलिसिंग की चर्चाएं जग जाहिर है । आज कल विकास वैभव पिछले दो सालों से एक विशेष अभियान “लेट्स इंपायर बिहार” चला रहे है । जिसका मुख्य उद्देश्य शिक्षा , समता और उद्यमिता पर आधारित है। पुरें विश्व में शिक्षा समता और उद्यमिता को लेकर विकास वैभव के नेतृत्व में व्यापक अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान से हजारों की संख्या न सिर्फ युवा जुड़े है बल्कि वो अपना योगदान बिहार को संवारने में दे रहे ।
लेट्स इंपायर बिहार मुहिम के रोहतास कैमूर के कोऑर्डिनेटर यश उपाध्याय बताते है की विकास वैभव एक व्यक्ति नही स्वयं विचाराधारा है और इस विचार से अनेकों लोग जुड़ रहे है । यश उपाध्याय ने बताया कि विकास वैभव का आगमन रोहतास की धरती पर अगले महीने 7 अक्टूबर को एक विशेष कार्यक्रम के निमित होने वाला है । जिसमे में रोहतास के लोगों से संवाद करेंगे ओर लोग की इस विराट सोच का जागृत करेंगे की “बिहारी होना सम्मान का विषय है अपमान का नही।” इस कार्यक्रम में विकास वैभव जिले के कुछ प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं से भी संवाद करेंगे। यश उपाध्याय ने बताया कि विकास वैभव ही नए रोहतास के शिल्पकार है । क्योंकि रोहतास लंबे समय से नक्सलियों के आतंक से प्रताड़ित था, उसे नक्सल मुक्त बनाने वाले विकास वैभव है, रोहतास गौरवशाली किले पर नक्सलियों द्वारा काले झंडे फहराने की परंपरा को ध्वस्त कर सर्वप्रथम तिरंगा फहराने वाले योद्धा विकास वैभव है । रोहतास की ऊंची पहाड़ियों पर रहने वाले लोगों ने कभी मतदान का अर्थ नही समझा वहां सर्वप्रथम मतदान कराने वाले विकास वैभव है। रोहतास को पर्यटन के लिए प्रेरित करने वाले विकास वैभव है , आज उन्ही का देन है की साल में लाखो पर्यटक यहां रोहतास की वादियों में घूमने आते है! ऐसे व्यक्ति का रोहतास सदैव अपने धरती पर स्वागत करती है ।