
भभुआ।लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने भाजपा नेता अभय प्रकाश तिवारी को लोकसभा क्षेत्र बक्सर (कॉल सेंटर) का सह संयोजक बनाया गया है।भाजपा जिला अध्यक्ष कैमूर मनोज जायसवाल ने बताया कि श्री तिवारी भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता के रूप में सदैव पार्टी की सेवा की है।उनके समर्पित भावना को देखते हुए पार्टी ने उन्हें बक्सर लोकसभा क्षेत्र के कॉल सेंटर का सह संयोजक बनाया गया है।वहीं उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव से संबंधित डेटा संबंधित कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है।उन्होंने बताया कि वरिष्ठ बीजेपी नेता सुनील सिंह को संयोजक बनाया गया है।श्री तिवारी को यह दायित्व मिलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने रामगढ़ बाजार में मिठाई बांटकर व एक दूसरे को खिलाकर खुशी जताई।बता दें कि श्री तिवारी बक्सर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बंदीपुर गांव के निवासी एवं वरिष्ठ बीजेपी नेता हैं।मौके पर अभय ने बताया कि पार्टी ने मुझे जो दायित्व सौंपा है उसे मै ईमानदारी पूर्वक निभाऊंगा।उन्होंने दायित्व सौंपे जाने को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे को साधुवाद दिया।इस अवसर पर बधाई देने वालों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व रामगढ़ विधानसभा प्रत्याशी परशुराम तिवारी,भाजपा के जिला अध्यक्ष मनोज जायसवाल,भाजपा के रामगढ़ विधानसभा संयोजक कृपा शंकर चौबे उर्फ सुभाष चौबे,ओमप्रकाश तिवारी,श्री कांत तिवारी, डॉ.रामेश्वर दुबे,बाजार व्यवसाई संघ के अध्यक्ष काशी जायसवाल,बब्लू चौबे,जितेंद्र पाण्डेय,सच्चिदानंद तिवारी,कांग्रेस नेता अरुण तिवारी,रजनीकांत तिवारी,बंशलोचन राम,गरीब राम सहित अन्य कई बीजेपी कार्यकता सम्मिलित थे।