डेहरी आन सोन स्टेशन पर यात्रियों की सफर सुगम व सुविधा जनक बनाने के लिए रेलवे ने अमृत भारत स्कीम के तहद डेहरीऑन सोन स्टेशन का 10 करोड की लागत से पुनर्विकास करेगी।इसी के मद्देनजर आज डीडीयू रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार एवम चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर गतिशक्ति आलोक कुमार ने आज स्टेशन का घंटो निरीक्षण किया और अधिकारीयों को विकास संबंधित विभिन्न प्रकार के योजनाओ को तेज गति से पूर्ण करने का निर्देश दिया।
स्टेशन पर तकरीबन 4 करोड़ रु की लागत से सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार होगा।जिसके अंतर्गत कार पार्किंग को पूरब दिशा की तरफ तथा साईकिल स्टैंड पश्चिम साईड शिफ्ट होगा।रिजर्वेशन केंद्र भी पश्चिम साईड शिफ्ट होगा।कई आवासों को तोडा जाएगा।वही माइक्रो कार्यालय भी तोड़कर और पूर्व की तरफ शिफ्ट होगा।
वही पुराने जगह पर बने नये फूटओभर ब्रिज की चौड़ाई भी 6 मीटर और ज्यादा किया जाएगा।यानी अब फूटओभर ब्रिज की चौड़ाई 12 मीटर होगी।जिसपर भी तकरीबन 4 करोड रूपए खर्च किए जाने हैं।प्लेटफार्म न॔बर 4 व 5 की ऊंचाई भी बढ़ाई जा रही है।इसके लिए संवेदक द्वारा निर्माण सामाग्री स्टेशन पर इक्ठ्ठा किया जा रहा है।इस हफ्ते तकरीबन 1.5 करोड रूपए की लागत से लेबलिंग की इस योजना की शुरुआत हो जाएगी।वहीं तकरीबन 80 लाख रुपए की लागत से लिफ्ट निर्माण की शुरुआत हो गई है।
डीआरएम के साथ निरीक्षण में सीपीएम गतिशक्ति, सीनियर डीईएन, सीनियर डीसीएम, आरपीएफ कमांडेंट,सीनियर डीईई सामान्य, डीएसटीई सहित स्थानीय एडीईएन सुमन कुमार, स्टेशन अधीक्षक मुना रजक, ईसीआरकेयू अध्यक्ष व जेई वीरेंद्र पासवान, रविकांत सिंह, जीतेन्द्र यादव, नरेन्द्र प्रताप सिंह, आईएन सिंह, राम विलास राम, पवन कुमार, अवनीश आर्यन, कामेश्वर प्रसाद, मृत्युंजय मिश्रा ,अरविंद कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे।