निरीक्षण के दौरान विद्यालय प्रभारी व विभाग से जुड़े अधिकारी को सख्त हिदायत देते हुए शिक्षा में सुधार लाने को दिए निर्देश
धनंजय कुमार आमोद
गिद्धौर। शिक्षा में सुधार को लेकर बिहार सरकार के शिक्षा सचिव के के पाठक एक्शन मूड में नजर आ रहे है।इस दौरान शुक्रवार को गिद्धौर प्रखंड के मध्य विद्यालय रतनपुर, अखिलेश्वर प्लस टू उच्च विद्यालय रतनपुर, नवसृजित विद्यालय बानाडीह के अलावे उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुलीगढ़ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षकों में हड़कंप मच गया। शिक्षा सचिव के साथ जमुई जिला के जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह जिला शिक्षा पदाधिकारी के अलावे कई पदाधिकारी भी साथ चल रहे थे। रतनपुर मध्य विद्यालय में पहुंचने के साथ ही बच्चों के क्लास रूम पहुंचे पढ़ रहे बच्चों से पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। विद्यालय में शौचालय, मध्यान भोजन,शिक्षक उपस्थिति पंजी, को भी बारीकी से जांच किया। तथा विद्यालय प्रभारी को निर्देश देते हुए विद्यालय व शिक्षा से जुड़ी समस्याओं को अभिलंब सुधार करने का निर्देश दिया।वहीं अखिलेश्वर प्लस टू उच्च विद्यालय में विद्यालय की विधि व्यवस्था से पूरी तरह संतुष्ट दिखे।इसके बाद उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ बैठकर छात्र-छात्राओं से अपने दोस्त व सहेलियों को नियमित विद्यालय आने की बात कहे।जो छात्र छात्रा नहीं आने पर विद्यालय से नाम काटकर बाहर करने का भी निर्देश दिए। वही विद्यालय परिसर में बना रहे भवन को रोक लगाने के साथ विद्यालय के छत पर भवन बनाने की बात विद्यालय प्रभारी से कहते हुए विद्यालय परिसर को खाली करने की बात कही। ताकि बच्चों को खेलने में प्रार्थना करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।
प्रभारी द्वारा बारिश का बहाना बनाया तो डांटने लगे शिक्षा सचिव
वही निरीक्षण के क्रम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुली गए तो प्रभारी के टाल मटोल जवाब सुन के के पाठक भड़क उठे। दरअसल उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रकाश तांती से पूछे कि कितने क्लास की पढ़ाई होती है, तो उन्होंने एक से आठ तक बच्चों की पढ़ाई होने की बात कही। लेकिन शिक्षा सचिव के के पाठक निरीक्षण के दौरान उन्हें देखा कि जो नए तीन कमरे बनाए गए है।तो उसमें ताला लगा हुआ है और एक ही रूम में क्लास छः और सात क्लास के बच्चों को कमरे के फर्श पर बैठाया हुआ है।जब इस मामले में विद्यालय प्रभारी से पूछे तो उन्होंने बारिश होने का बहाना बनाने के साथ टाल मटोल जवाब देने लगे। बस क्या था प्रभारी पर सचिव भड़क उठे और फटकार लगाते हुए कहा कि बारिश का बहाना बना रहे हैं क्या करिएगा मर्डर करवा दीजिएगा और कहिएगा सर क्या करें बारिश हो रही थी।इसके बाद उन्होंने जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह को एक्शन लेने का आदेश दे दिया।