
मध्य विद्यालय शिवगंज डेहरी के छात्रों द्वारा पोषण माह की गतिविधियों के तहत अमृत कलश यात्रा निकाली गई। अमृत कलश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी डेहरी श्री पुरुषोत्तम त्रिवेदी ने रवाना किया साथ ही साथ विद्यालय से लेकर कर्पूरी चौक थाना मोड तक पैदल यात्रा कर नेतृत्व के साथ-साथ बच्चों के उत्साह को बढ़ाने का कार्य किए।अमृत कलश यात्रा का उद्देश्य जन समुदाय को पोषण के प्रति जागरूक करना एवं आकर्षित करना था। इस अमृत कलश यात्रा का नेतृत्व प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने किया। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी डेहरी श्री पुरुषोत्तम त्रिवेदी ने कहा कि बदलते परिवेश में पोषण के महत्व महत्व को युवाओं को बताने की आवश्यकता है क्योंकि आज की युवा पीढ़ी फास्ट फूड के तरफ आकर्षित हैं और उन्हें पता नहीं है यह कितना नुकसानदेह है ।आज का युवा पीढ़ी मोमोज पास्ता चाऊमीन नॉनवेज के प्रति आकर्षित हैं जबकि यह सभी कम उम्र में डायबिटीज कब्ज कैंसर जैसे बीमारियों को जन्म देती है अतः युवाओं को मोटे अनाज एवं फाइबर युक्त अनाज के प्रति आकर्षित करना है।
इस अमृत कलश यात्रा में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने काफी उत्साह के साथ भाग लिया और शपथ ली हम मोटे अनाज का सेवन करेंगे। अमृत कलश यात्रा का नेतृत्व कक्षा 8 की छात्रा पूर्वी दास सपना कुमारी आंचल कुमारी कोमल कुमारी कक्षा 7 की छात्रा बबली कुमारी दुर्गा कुमारी रानी कुमारी एवं कक्षा 6 के छात्र सोनम कुमारी ने की। अमृत कलश यात्रा के दौरान विद्यालय की वरीय शिक्षिका चंचल द्विवेदी सुजाता प्रसाद मोनू गुप्ता विभा कुमारी नसरीन प्रेमचंद प्रसाद तनवीर अख्तर तथा विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव शोभा देवी मीना देवी ज्योति कुमारी निर्मला देवी नीतू देवी उपस्थित थे।
