विदित हो कि सितंबर महीने को बिहार सरकार द्वारा विद्यालयों में पोषण माह के रूप में मनाया जाता है। जिसमें विद्यालय द्वारा माह के प्रारंभ से हीं पोषण के प्रति जागरूकता के साथ साथ पोषण वाटिका को विकसित करने और तरह-तरह की सब्जियों के पौधे की पहचान, उनके लगाने की विधि और उनके पोषक तत्व के महत्व को समझाया जाना प्रारंभ है। इसी जागरूकता के मद्देनजर अर्धवार्षिक परीक्षा और बारिश के बीच ग्रामीण को जागरूक करने के लिए विद्यालय प्रधानाध्यापक सत्यप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में सह शिक्षिका नंदिनी कुमारी के नेतृत्व में बच्चों द्वारा साइकिल रैली निकाली गई और गांव में घुम- घुम कर घर के घर दरवाजे अनुनय विनय के साथ खुलवाकर पोषण युक्त खाने के महत्व को समझाने का प्रयास भी किया गया। साथ हीं गर्भवती महिलाओं के साथ प्रसूति महिलाओं के लिए भी पोषण युक्त खाने के महत्व को शिक्षिका नंदिनी कुमारी सह बाल संसद से स्वास्थ्य मंत्री छात्रा चांदनी कुमारी द्वारा अभिभावक को पोषण युक्त खाने के महत्व को समझाते हुए उसे घर के बच्चों में आदत विकसित करने की बात कही गई।