
राजद सुप्रिमो लालू प्रसाद ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर एक सांसद की ओर से की गई टिप्पणी की निंदा की है। उन्होंने कहा कि देश में अमृतकाल नहीं बल्कि विषकाल चल रहा है। शुक्रवार को लालू प्रसाद ने एक्स (टिवटर) पर लिखा कि प्रधानमंत्री ने देश की समृध्द संसदीय परंपराओं के विरुध्द ऐसी विकृत सामाजिक राजनितिक संस्कृति को जन्म दिया है, जिसमें इनकी एक सांसद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे आंतकवादी का महिमा मंडन करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह पीएम के इशारे पर हो रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम के इशारे पर एक बीजेपी सांसद पार्लियामेंट के अंदर विपक्ष के एक सांसद के लिए जिस अमर्यादित , असंसदीय और तुच्छ भाषा का प्रयोग कर रहा है वह घोर आपतिजनक , निंदनीय एवं लोकतंत्र व समाज के लिए चिंताजनक है।प्रधानमंत्री ने देश की समृद्ध संसदीय परंपराओं के विरुद्ध ऐसी विकृत सामाजिक राजनीतिक संस्कृति को जन्म दिया है जिसमें इनकी एक सांसद राष्ट्रपिता गाँधी जी के हत्यारे आतंकवादी का महिमा मंडन करती है।
PM के इशारे पर एक बीजेपी सांसद पार्लियामेंट के अंदर विपक्ष के एक सांसद के लिए जिस…
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 22, 2023
