रांची- जमीन घोटाले में मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी के चौथे समन पर भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे। उन्होंने अपने सचिवालय के कर्मचारी के माध्यम से ईडी को पत्र भेजवाया, जिसमें यह जानकारी दी है कि वे ईडी के समन के विरोध में हाई कोर्ट पहुंच गए हैं। अब कोर्ट का जो निर्णय होगा, उसके अनुसार आगे बढ़ेंगे। ईडी ने उन्हें इस मामले में 14 अगस्त के लिए पहला समन किया था, जिसका मुख्यमंत्री ने विरोध किया था और ईडी पर केंद्र के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया था। उन्होंने ईडी का समन वापस लेने को कहा था और ऐसा नहीं करने पर कानूनी रुप से आगे बढ़ने की बात कही थी।